Jainism जैन धर्म One Liner Questions Quiz 1

Jainism जैन धर्म One Liner Questions Quiz 1
Jainism जैन धर्म

इस One Liner Questions में आपको History के " Jainism जैन धर्म " के Important Questions मिलेंगे।

One Liner Questions में दिए गए Question आपके Exam के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि सभी Questions Exam में पूछे गए Questions है |

तो अभी नीचे दिए गए Questions को Attend करे Best of Luck

Q ➤ महावीर का जन्म 540 ईसा पूर्व के लगभग वैशाली में कहां हुआ था


Q ➤ जैन धर्म में सर्वप्रथम विभेद किसने उत्पन्न किया था


Q ➤ जैन धर्म का महत्वपूर्ण ग्रंथ जो संस्कृत में लिखा गया है कौन सा है


Q ➤ जैन मतावलंबियों ने किस आम बोलचाल की भाषा को अपनाया


Q ➤ मथुरा एवं उज्जैन किस धर्म के प्रधान केंद्र थे


Q ➤ किस जैन ग्रंथ में महावीर के कठोर तपस्या एवं कायाक्लेश का रोचक विवरण मिलता है


Q ➤ जैन धर्म की द्वितीय समिति का अध्यक्ष कौन था


Q ➤ किस जैन संगीति में जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगो का प्रणयन किया गया


Q ➤ आजीवक नामक नए संप्रदाय की स्थापना की थी


Q ➤ पार्श्वनाथ के अनुयाई क्या कहलाते थे


Q ➤ पार्श्वनाथ ने जिस धर्म का प्रतिपादन किया वह था


Q ➤ जैन प्रकीणो की संख्या कितनी है


Q ➤ महावीर स्वामी का सर्वप्रथम अनुयाई कौन बना था


Q ➤ जैन धर्म मुख्यतः किस वर्ग तक समिति रहा


Q ➤ महावीर द्वारा शिक्षित किए गए मूल सिद्धांतों को कितने ग्रंथों में संकलित किया गया था


Q ➤ महावीर स्वामी द्वारा शिक्षित किए गए मूल सिद्धांतों को 12 अंगों में किन के द्वारा संकलित किया गया


Q ➤ जैन धर्म के 12 अंगों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण अंग कौन से हैं


Q ➤ नियुक्त नामक जैन ग्रंथ के लेखक थे


Q ➤ जैन धर्म में कितने प्रकार के ज्ञान का उल्लेख मिलता है


Q ➤ जैन धर्म ग्रंथों को अंतिम रूप से किस संगीत में संकलित कर लिपिबद्ध किया गया था


Q ➤ ऋग्वेद के श्लोकों में तीर्थकरों के नामों का स्पष्ट उल्लेख हुआ


Q ➤ कल्पसूत्र नामक महत्वपूर्ण ग्रंथ की रचना किसने की थी


Q ➤ दक्षिण में जैन धर्म के प्रसार का श्रेय किसे दिया जाता है


Q ➤ जैन परंपरा के अनुसार ऐसे कौन से आचार्य हुए जो श्वेतांबर एवं दिगंबर दोनों अनुयायियों के श्रध्देय थे


Q ➤ किसके राजप्रसाद में महावीर स्वामी को निर्माण हुआ था


Q ➤ दक्षिण भारत में जैन धर्म का प्रचार किन राजाओं के काल में सर्वाधिक हुआ

Test Attend करने के बाद आपको किसी भी Question या Answer में Doubt हो या किसी अन्य Topic पर Quiz चाहते है तो नीचे Comment करे।


Very Important Link

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post